संस्था का इतिहास
भारतीय स्वाधीनता संग्राम में सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर शहीदों की भूमि चौरीचौरा में स्थित स्व. राम रहस्य महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट उद्देश्यों की स्थापना के लिये समर्पित है। पूवी उत्तर प्रदेश के शैक्षिक पिछड़ापन को दूर करने का संकल्प लेकर देवरिया जिला के ग्राम खोरमा के निवासी स्व0 दीपनारायण त्रिपाठी तथा उनकी पत्नी आदरणीय डाॅ0 पद्मावती त्रिपाठी द्वारा राम रहस्य एजूकेशनल ट्रस्ट,गोरखपुर के माध्यम से दिनांक 3 मार्च 2012 दिन सोमवार को स्व. राम रहस्य महाविद्यालय का शिलान्यास किया गया है।
महाविद्यालय अपने स्थापना काल से ही इस क्षेत्र के युवाओं एवं युवतियों के लिए शिक्षा का प्रमुख केन्द्र बन कर उभरे ऐसा हम सभी का प्रयास है। वर्तमान में स्नातक स्तर पर कला संकाय के अन्तर्गत हिन्दी,समाजशास्त्र,राजनीतिशास्त्र,शिक्षाशास्त्र,इतिहास,भूगोल एवं गृहविज्ञान विषय तथा स्नातक स्तर पर शिक्षा संकाय के अन्तर्गत बी0एड्0 पाठ्यक्रम की कक्षाएँ संचालित हो रही है।
स्व. राम रहस्य महाविद्यालय ही क्यूँ
शानदार भवन
सिर्फ एक इमारत की सुंदरता ही नहीं जिसे आपको देखना चाहिए; वरन इसकी नींव का निर्माण जो कि समय की कसौटी पर खड़े होंगे। -David Allan Coe .
अनुभवी अध्यापक
स्व. राम रहस्य महाविद्यालय के अध्यापक अनुभवी एवं अपने विषय के पूर्ण जानकार है.
अन्य सुविधाए
स्व. राम रहस्य महाविद्यालय अपने छात्राओं को अलग अलग प्रकार की आवश्यक सुविधाएं एवं सहायता प्रदान करता रहता है.