Swargeeya Ram Rahasya Mahavidyalaya

स्व. राम रहस्य महाविद्यालय

Singhpur, Harriya,Chauri-Chaura, Gorakhpur
Affiliated to:

Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Manager Message

श्री ग्रीस राज त्रिपाठी
8935004671

नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख गुरू गोरक्षनाथ एवं सन्त कबीर के पावन तपोभूमि गोरखपुर तथा देवताओं की भूमि देवरिया की सीमा पर स्व0 राम रहस्य एजूकेशनल ट्रस्ट,गोरखपुर द्वारा संचालित स्व. राम रहस्य महाविद्यालय पूर्वांचल में शिक्षा के क्षेत्र में अति पिछड़े दोनो जिलों से ज्ञान के प्रकाश को आलोकित करने के लिए निरन्तर कृत संकल्पित है।

महाविद्यालय अपने शैशवास्था मे ही विशेष कर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नूतन प्रयोगो द्वारा गोरखपुर एवं देवरिया जनपद के विद्यार्थियाें के लिये ज्ञान का महत्वपूर्ण स्थान प्रदान करने का माध्यम यह महाविद्यालय बने ऐसी हम सब की प्राथमिकता है, साथ ही आस–पास क्षेत्र के युवाओं एवं युवतियों के लिए शिक्षा एवं दीक्षा के आदर्श केन्द्र के रूप में स्थापित हो, इसके लिए प्रबन्ध तंत्र निरन्तर कटिबद्ध है।

बाजारवाद एवं नैतिक पतन के इस दौर में युवाओं में संस्कारयुक्त,मूल्य परक,व्यवसायी एवं तकनीकी दक्षता की ओर उन्मुख करने वाले वातावरण का सृजन कर राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण की भावना जागृत करने का प्रयास महाविद्यालय परिवार निरन्तर कर रहा है। आधी आबादी विशेष कर महिलाओं का उच्च शिक्षा से जोड़ने एवं उनके भविष्य को सुनहरा बनाने के लिये यह महाविद्यालय नित नये कदम उठाने के लिए संकल्पित है।

महाविद्यालय के विकास में प्रबन्ध तंत्र के समस्त सम्मानीय सदस्यगण,प्राचार्य,प्राध्यापक बन्धुओं,शिक्षणोत्तर कर्मीगण एवं विश्वविद्यालय तथा शासन से सम्बन्धित समस्त विशिष्ट जन के साथ ही आस–पास के क्षेत्र के समस्त सम्मानित नागरिकरण का मैं हृदय से अभिनन्दन करता हूँ तथा सभी के सुझावों का स्वागत करता हूँ।

जय हिन्द ǃ