Swargeeya Ram Rahasya Mahavidyalaya

स्व. राम रहस्य महाविद्यालय

Singhpur, Harriya,Chauri-Chaura, Gorakhpur
Affiliated to:

Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Rules and Regulations

  • महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रा से अनुशासित, विनम्र एवं शिष्ट आचरण की अपेक्षा की जाती है। महाविद्यालय के सभी छात्राओं के लिए पान, पान,मसाला,बीड़ी, सिगरेट एवं अन्य किसी प्रकार के नशा का सेवन करना वर्जित है, इसका पालन न करना गम्भीर अनुशासनहीनता होगी। ऐसे छात्राओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
  • महाविद्यालय परिसर में मोबाईल का प्रयोग वर्जित है, अतः सभी छात्राओं से अपेक्षित है कि परिसर में प्रवेश करते समय अपने मोबाईल का स्विच बंद रखे। इसका पालन न करना अनुशासनहीनता माना जायेगा और ऐसे छात्राओं के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
  • महाविद्यालय में सुव्यवस्था, शान्ति एवं अनुशासन की स्थापना हेतु अनुशासन समिति (नियंता मंडल) होती है। जिसका प्रमुख नियंता होता है। अच्छी व्यवस्था के लिए मुख्य नियंता एवं उसकी समिति सदैव तत्पर रहती है। अनुशासन समिति की बैठक माह में दो बार अवश्य होती है। जिसके संरक्षक प्राचार्य होते है। अनुशासनहीनता सम्बन्धी प्रत्येक विवाद इसी अनुशासन समिति द्वारा निस्तारित होता है।
  • महाविद्यालय के सभी छात्राओं से उत्तम, सद्व्यवहार एवं अनुशासन की अपेक्षा की जाती है परिसर, कक्षाओं तथा सार्वजनिक स्थलों पर शिष्ट, मर्यादित एवं अनुशासित रहें। दुर्व्यवहार, उद्ण्डता व अमर्यादित आचरण करने पर निष्कासन तक का दण्ड दिया जा सकता है।
  • अपनी समस्याओं और कठिनाईयों के निवारण हेतु छात्राये प्राचार्य/प्रबन्धक से भी व्यक्तिगत सम्पर्क कर सकती हैं।