Swargeeya Ram Rahasya Mahavidyalaya

स्व. राम रहस्य महाविद्यालय

Singhpur, Harriya,Chauri-Chaura, Gorakhpur
Affiliated to:

Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Programmes Offered (पाठ्य विषय)

यह महाविद्यालय, दी०द०उ० गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर की सम्बद्धता में निम्नलिखित परीक्षाओं और उपाधियों के लिए विद्यार्थियों को तैयार करता है -

  • बी0ए0 के छात्र/छात्राओं के लिए निम्नलिखित विषयों में अध्ययन की सुविधा है। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर से यदि विषयों के चुनाव में संस्तुतियाँ निर्धारित की जाती हैं, तो तद्नुकूल ही विषयों का चयन छात्र/छात्राएँ कर सकेंगे।
    खण्ड – अ खण्ड – ब खण्ड – स
    1. हिन्दी 1. इतिहास 1. भूगोल
    2. समाज शास्त्र 2. शिक्षाशास्त्र 2. गृहविज्ञान
    3. राजनीति शास्त्र
    नोट - बी०ए० प्रथम/द्वितीय वर्ष में राष्ट्र गौरव परीक्षा उत्तीर्ण करना होगा।
  • बी०काम०
  • अध्यापक शिक्षा (बी०एड० 100 सीट), प्रवेश संयुक्त परीक्षा काउंसलिंग के अनुसार
विशेष :
  • बी०ए० द्वितीय वर्ष में विषय पूर्ववत् रहेंगे। किन्तु बी०ए० तृतीय वर्ष में विद्यार्थी को अपने विगत तीन विषयों में से केवल दो का चयन करना होगा।