Swargeeya Ram Rahasya Mahavidyalaya

स्व. राम रहस्य महाविद्यालय

Singhpur, Harriya,Chauri-Chaura, Gorakhpur
Affiliated to:

Deen Dayal Upadhyaya Gorakhpur University

Sports

महाविद्यालय में खेल-कूद की समुचित व्यवस्था है, जिसके सुव्यवस्थित संचालय के लिए क्रीड़ा परिषद का गठन है। प्रत्येक खेल के लिए प्राचार्य द्वारा नामित प्रभारी शिक्षकों की एक समिति होती है, जो प्रतियोगिता और उदारवादी विचार के प्रोत्साहन के लिए सदैव प्रयत्नशील रहती है। खेल-कूद की व्यवस्था के लिए शारीरिक शिक्षा प्रवक्ता की भी नियुक्ति की गई है। छात्राओं को चाहिए कि अपने पूर्वकालीन खेल का उल्लेख करते हुए आवेदन-पत्रा समय से महाविद्यालय कार्यालय में जमा कर दें जिसमें यह पता चल सके कि वे किन खेलों को पसन्द करेंगे।